Dr. Bhavani Lal Bhariya
डॉ भवानी लाल भारतीय
डॉ. भवानीलाल भारतीय जी आर्यसमाज को वैदिक विद्वान, विचारक, वक्ता, लेखक एवं चिन्तक रूप में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले प्रख्यात साहित्यकार थे। उनका जन्म 1 मई, 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में स्थित परवतक्ष में हुआ था। अपने छात्र जीवन में ही वे आर्यसमाज से जुड़े। उन्होंने हिन्दी और संस्कृत से एम.ए. किया। वे पंजाब विश्वविद्यालय दयानन्द शोध पीठ के डायरेक्टर रहे। आपके निर्देशन में अनेक विद्यार्थियों ने अपने शोध कार्यों को पूर्ण किया। आपका 11 सितम्बर, 2018 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।