इस पुस्तक में धर्म के दस लक्षणों, वेदों की उतपति, अपौरुश्येत्व का वर्णन विषय तथा विभाजन, उपवेद, वेदांग परिभाषा तथा संख्या,दर्शन शास्त्रों, ब्राह्मण,उपनिषद,स्मृति,पुराण,इतिहास,आश्रम,वर्ण व्यवस्था,सोलह संस्कार,दिनचर्या एवं कर्तव्य, समाज, अछूतोद्धार, शुद्धि, भक्ष्याभक्ष्य, ईश्वर, जीव, आवागमन, प्रकृति, परिशिष्ट की परिभाषा एवं विशेषता का वर्णन किया है।