Jyeshtha Varman
ज्येष्ठ वर्मन
ज्येष्ठ वर्मन जी का बजपे (मंगलूर, कर्नाटक ) में 12 फरवरी 1940 में हुआ। 1965 में संस्कृत व्याकरण शास्त्र अधर्मागधी से एम्.ए. किया। सन 1975 तक बम्बई के एस. आई. ई. एस कॉलेज, भवन्स कॉलेज और महर्षि दयानन्द सरस्वती कॉलेज मने संस्कृत और अधर्मागधी विभाग में प्राध्यापक रहे। वैदिक साहित्य के वैज्ञानिक एवं सेक्युलर विषयों पर शोधकार्यो के अतिरिक्त आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री रहे। वेद प्रकाश (कन्नड़ मासिक) के सम्पादक भी रहे।